Vyas

Vyas

Monday, 13 July 2015

We realise the vastness of Knowledge only by association with Wise men

यदा किन्चितज्ञोअहं द्विप इव मदान्ध: सम्भवम्,
तदा सर्वज्ञोअस्मि इतिभवत् अवलिप्तं मं मन:।
यदा किन्चित् किन्चित् बुधजन सकाशात् अवगतम्, 
तदा मूर्खोअस्मि इति ज्वर इव मदो मे व्यपगत: ।।
( नीति शतकम् ) 


When I had little knowledge, I was blind with arrogance like a mad elephant. I proudly thought that I was an all-knowing person. When gradually, by virtue of my association with wise men, I become aware that knowledge is vast like an ocean; my arrogance vanished like fever and I realised that I was really a Fool.


जब मुझे अल्पज्ञान था तब मतवाले हाथी की तरह मैं मदान्ध  हो गया था और अपने मन में सोंचता था कि मैं सब कुछ जानता हूँ । किंतु विद्वानों के साथ रहते हुए धीरे-धीरे जब मुझे ज्ञात हुआ कि ज्ञान का सागर बहुत विशाल है तब ज्वर की भाँति मेरा दर्प समाप्त हो गया और समझ में आया कि मैं पहले कितना मूर्ख था । 

No comments:

Post a Comment