प्रारभ्यते न खलु विघ्नभयेन नीचैः ,
प्रारभ्य विघ्नविहिता विरमन्ति मध्याः ।
विघ्नै: पुनः पुनरपि प्रतिहन्यमानाः ,
प्रारभ्य च उत्तमजनाः न परित्यजन्ति ।।
( पंचतन्त्र - काकोलुकीयम् )
Common people do not start the work due to the fear to face difficulties in the way. Mediocre people start the work but leave it half way due to difficulties. But Good people once start the work, do not leave it, despite lot of difficulties they face in their way.
सामान्य लोग विघ्नों के भय से कोई कार्य आरम्भ नहीं करते हैं । मध्यम लोग कार्य आरम्भ तो कर देते हैं किन्तु विघ्न आने पर बीच में ही छोड़ देते हैं । अच्छे लोग कार्य आरम्भ करने के बाद बार-बार विघ्नों के आने के बावजूद भी उसे बीच में नहीं छोड़ते हैं ।
wonderful saying!thank you for publishing the same. It showed me the WAY today!
ReplyDeleteनीच मनुष्य होना चाहिए न की सामान्य मनुष्य ।
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
Deleteनीच has different connotations in Hindi, that Sanskrita. However, I feel there is a better word than सामान्य. अधम can be used instead.
Deleteक्या खूबसूरत शब्द हैं
ReplyDeleteNice thanks
ReplyDeleteKhkftvuhuvuvygygत्फ्य्फ्य्फ्य्फ्य्फज्ञ
ReplyDeleteह्च्ज्व्ंच्ज्त्फ्ग्क्ष्फ्ज्फ्हबहनचोदह
ReplyDeleteशानदार
ReplyDeleteOsm
ReplyDeleteNicey explained thanks
ReplyDelete❣️
ReplyDelete