Vyas

Vyas

Thursday, 16 July 2015

Greatest Adornment of a person is the Refined and Soft Speech

केयूराणि न भूषयन्ति पुरूषं हारा न चन्द्रोज्जवला,
न स्नानं न विलेपनं न कुसुमं नालंकृता: मूर्धजा:।
वाण्येका समलंकरोति पुरूषं या संस्कृता धार्यते,
क्षीयन्ते अखिलभूषणानि सततं वाग्भूषणं भूषणम् ।। 
( नीति शतकम् )


Armlet of gold, Glittering diamond, Bathing, Application of sandalwood paste, Flowers and Crown- these articles do not really adorn a person. Greatest adornment of a person is the 'Refined & Soft Speech'. All other articles of adornment are insignificant before such speech.


न सोने का बाजूबन्द, न चन्द्र की तरह काँतिवान रत्नजड़ित हार, न स्नान, न चन्दन का लेप, न पुष्पाहार और न ही मुकुट - ये वस्तुएँ मनुष्य का आभूषण नहीं होती हैं । मनुष्य का सर्वोत्तम आभूषण तो उसकी 'उत्तम वाणी' है जिसके आगे सभी आभूषण व्यर्थ हैं ।

No comments:

Post a Comment