Vyas

Vyas

Thursday, 16 July 2015

The World is dependent on those People who possess good Qualities

 
दाक्षिण्यं स्वजने दया परिजने शाठ्यं सदा दुर्जने ,
प्रीति:साधुजने नयो नृपजने विद्वज्जने चाजवम् ।
शौर्यं शत्रुजने क्षमा गुरूजने कान्ताजने धृष्टता ,
येचैवं पुरूषा:कलासुकुशला:तेषुएव लोकस्थिति:।।
( नीति शतकम् - भर्तिहरि )
 

Generosity towards Relatives, Kindness to Known persons, Severity to Wicked persons, Affinity with Noble Persons, Diplomacy with Kings, Righteousness with Learned people, Valour towards Enemies, Patience with Respected Elders, Tactfulness with Women -The world depends on those people who possess all these Qualities.


स्वजनों पर स्नेह, परिजनों पर दया, दुर्जनों से सदैव कठोरता, सज्जनों के साथ प्रेम, राजा के साथ कूटनीति, विद्वानों के साथ सहनशीलता, शत्रुओं के साथ पराक्रम, गुरूजनों एवं प्रतिष्ठित जनों के साथ शालीनता, स्त्रियों के साथ व्यवहार-कुशलता । इन सभी कलाओं में जो व्यक्ति कुशल होते हैं, उन्हीं पर यह संसार निर्भर है ।

No comments:

Post a Comment