Vyas

Vyas

Wednesday, 22 July 2015

People who don't know true value of Knowledge carry its load like aDonkey

यथा खर: चन्दन भारवाही,
भारस्य वेत्ता न तु चन्दनस्य ।
एवं हि शास्त्राणि बहूनि अधीत्य,
अर्थेषु मूढा: खरवद् वहन्ति ।।
( पंचतन्त्र ) 


The donkey who carries the load of Sandalwood on it's back does not know the value of the load he carries. Likewise, many people who have studied the Scriptures do not realise their true meaning and simply carry the weight of the knowledge like the donkey.



जैसे गधा चन्दन के बोझ को तो ढोता है लेकिन उसका मूल्य नहीं समझ पाता ।  उसी प्रकार लोग बहुत से शास्त्रों को पढ़ तो लेते हैं,  किन्तु उनसे सच्चा ज्ञान नहीं प्राप्त कर पाते और गधे की तरह बोझ ढोते रहते हैं । 

No comments:

Post a Comment