Vyas

Vyas

Wednesday, 8 July 2015

Qualities of a True Friend

अच्छे मित्र के लक्षण :
(A)
पापान् निवारयति योजयते हिताय ,
गुय्हं निगूहति गुणान् च प्रकटीकरोति ।
आपद् गतं च न जहाति ददाति काले , 
सन्मित्र लक्षणमिदं  प्रवदन्ति सन्ता : ।।
( नीति शतकम् )

Who prevents us from committing sins; engages us in useful deeds; conceals our bad habits; displays our qualities; doesn't leave us during the difficult phase; these are the qualities of real friends as described by the noble saints.


जो हमें पापों से बचाता है, हितकारी कार्यों में हमें लगाता है, हमारी बुरी आदतों को छिपाता है, हमारे गुणों को प्रकट करता है और विपत्ति के समय हमारा कभी साथ नहीं छोड़ता है । सच्चे मित्र के ये लक्षण सन्त लोग बताते हैं । 

(B)
शुचित्वं त्यागितां शौर्यम्
सामान्यं सुख-दुःखयोः ।
दाक्षिण्यं च अनुरक्तिश्च 
सत्यता च सुहृद् गुणाः ॥
 ( चाणक्यनीति )


Purity, Sacrifice, Valour, Keeping calm in moments of happiness and sorrow, Competent, Affection, Truthfulness : These seven are the qualities of a real Friend.


शुचिता, त्याग, वीरता, सुख-दुःख में समरस रहना, दक्षता, स्नेह और सत्यता- ये सात अच्छे  मित्र के गुण हैं ।

No comments:

Post a Comment