Vyas

Vyas

Wednesday, 3 June 2015

Indian Philosophy - Entire World is a Family

5 -
अयं निज: परोवेति,
गणना लघुचेतसाम् ।
उदारचरितानां तु,
वसुधैव कुटुम्बकम् ।।
(अथर्ववेद)


This belongs to me or that belongs to him- this kind of thinking only the narrow minded people have. But to large hearted people, the whole world is like a family. 


यह मेरा है अथवा पराया है; इस तरह के विचार छोटे चित्त वाले लोग रखते हैं । किन्तु उदार हृदय वालों के लिए तो सम्पूर्ण विश्व एक कुटुम्ब के समान है । 


No comments:

Post a Comment