41-
विद्वत्वं च नृपत्वं च,
नैव तुल्यं कदाचन् ।
स्वदेशे पूज्यते राजा,
विद्वान सर्वत्र पूज्यते ।।
( हितोपदेश )
Learning and Rulership both are never comparable. Because, the King gets respect only in his own Kingdom ; whereas the Learned Person gets respect every where.
विद्वता और नृपत्व दोनों की तुलना कभी नहीं हो सकती। क्यों कि राजा की पूजा केवल अपने देश में होती है ; जब कि विद्वान सर्वत्र पूज्यनीय होते हैं ।
संसार के सभी दार्शनिक विद्वानों की जय हो
ReplyDeletePdf
ReplyDeleteGajab
ReplyDelete