Vyas

Vyas

Wednesday, 3 June 2015

Small traces of Fire, Loan & Enemy may not be left

15- 
अग्नि: शेषं ऋण: शेषं,
शत्रु: शेषं तथैव च ।
ते पुन: पुन: प्रवर्धेत,
तस्मात् शेषं न कारयेत् ।।
(चाणक्य नीति) 

Fire, Loan and Enemy, if left even in small traces, will grow again  and again; so it is advised to finish them completely. 

अग्नि, रृण  और  शत्रु - यदि ये तीनों शेष रह जाएँ तो पुनः पुन: बढ़ जाते हैं । इसलिए उचित यही है कि इन तीनों को पूरी तरह समाप्त कर देना चाहिए । 

7 comments:

  1. Hello, can you tell me from which scripture this shloka was taken?

    ReplyDelete
  2. आपसे हमे बहुत अच्छी अच्छी बात सीखने को मिलती है

    ReplyDelete
  3. यह श्लोक काल जयी है।शदियों पुराना होने के बाद भी शब्दश:आज की परिस्थितियों में भी लागू होता है।हमें इससे बहुत बड़ी सीख मिलती है

    ReplyDelete