Vyas

Vyas

Wednesday, 3 June 2015

The Person who can see the utility of things & use them properly is rare

ना अक्षरं मंत्र रहितम्,
ना मूलं नौषधिम् ।
अयोग्यं पुरूषं नास्ति, 
योजक: तत्र दुर्लभ: ।।
(विदुर नीति) 

There is no letter which is not a mantra. There is no root which can not become some medicine. There is no person who is absolutely useless. But person, who can find out their utility and organise them in proper use, is rare.

कोई ऐसा अक्षर नहीं है जिसमें मंत्र न छिपा हो ; कोई ऐसी जड़ नहीं है जिसमें औषधि का गुण न हो ; कोई ऐसा पुरूष नहीं है जिसमें कोई योग्यता न हो । ऐसा 'पारखी' दुर्लभ है जो इनके गुणों की पहचान कर इन्हें एकत्र कर उपयोग कर सके ।

1 comment: